अवैध खनिज (रेता) परिवहन कर रहे  डंपर किया सीज, एसडीएम रानीखेत को भेजी रिपोर्ट 

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु, अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनिज सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

   इसी क्रम में दिनांक- 05.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री हेम चन्द्र पंत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र विजय चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK19CA-1142 डम्पर को रोककर चैक किया गया तो *चालक पंकज कुमार निवासी चापड़, थाना बेतालघाट,जनपद नैनीताल वाहन को बिना डी0एल0 व बिना वाहन प्रपत्रों के चला रहा था।

 वाहन में अवैध खनिज (रेता) भरा हुआ है, वाहन चालक पंकज कुमार रेता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात (रमन्ना) प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर *वाहन डम्पर को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी रानीखेत को प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *