दुर्गा महोत्सव में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 

अल्मोड़ा। दुर्गा महोत्सव 2023 में  सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, और विभिन्न आयोजन जिसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा झोड़ा नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही देवी  मां पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी  रहे। आयोजन  समिति के अध्यक्ष  दीवान सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि एवं अतिथि गणों को बेज अलंकृत कर स्वागत किया एवं आयोजन समिति की तरफ से कमल कुमार बिष्ट (मुख्य संरक्षक) द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया आयोजन समिति के मुख्य संरक्षण द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को  प्रतीक चिन्ह भेंट किया। और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया।

सांस्कृतिक  कार्यक्रम में (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा  के छात्र-छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति झोड़ा नृत्य आदि प्रस्तुत किया साथ ही अन्य समितियां के दलों द्वारा भी सुंदर लोक नृत्य एवं माता रानी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे  उपस्थित  लोगों ने खूब सराहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

मुख्य अतिथि  प्रकाश चंद जोशी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों की खूब सराहना की और आयोजन समिति के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आजकल देखने को कम ही मिलते हैं। समिति का यह बेहतर और सुंदर प्रयास निश्चित रूप से सार्थक सिद्ध होगा। आज के युवाओं में एक सकारात्मक संदेश जाएगा साथ ही आने वाली पीढ़ी को एक उदाहरण( मिसाल) के रूप में उनके सामने रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

कार्यक्रम का संचालन  समिति के कोषाध्यक्ष श्री भुवन चंद त्रिपाठी एवं मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कुमारी दीक्षा कांडपाल द्वारा  संयुक्त रूप से किया।

 निर्णायक मंडल के सदस्य श्रीमती राधा राजपूत एवं श्रीमती नीना नगरकोटी रहे। आयोजन समिति के सदस्य अनंत बिष्ट एवं अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया मुख्य अतिथि ने सराहना करते हुए कहा कि मानस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस तरह  के आयोजनों से उन्हें एक बड़ा मंच अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने और प्रतिभा को निखारने के लिए एक बड़ा आधार बनता है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

उन्होंने आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट और मानस पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा आपके द्वारा अथक प्रयास कड़ी मेहनत लगन से हमारे आने वाली पीढ़ी आने वाला भविष्य निश्चित ही हर क्षेत्र में और बेहतर प्रगति और प्रदर्शन करेगा क्योंकि मानस पब्लिक स्कूल में न केवल अच्छे संस्कार और अनुशासन देखने को मिलता है बल्कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ चौमुखी विकास की और ज्यादा ध्यान दिया जाता है इसलिए मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं  हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी अतिथि गणों का और उपस्थित श्रद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *