अल्मोड़ा— हवालबाग विकास खंड के ग्रामसभाओं में जनसम्पर्क, के दौरान पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए की सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता

अल्मोड़ा- विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत पंद्रहवें दिन पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सोमवार को धामस,खूंट, धारी,चाण,लटवाल गांव,टानी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से जन सम्पर्क किया एवं उनकी समस्याएं जानी। खूंट रुद्रेश्वर मोटर मार्ग के बनने में बलशा ग्राम के लोगों को अभी तक उनकी भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर कर्नाटक ने सम्बंधित से बात कर ग्राम वासियो को अविलम्ब मुआवजा देने के निर्देश दिए।धारी ग्रामसभा में हो रही पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए श्री कर्नाटक ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से तत्काल दूरभाष पर वार्ता कर धारी गांव का निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की।इसके साथ ही कर्नाटक ने प्रत्येक ग्राम सभाओ में युवाओं से खेलों को लेकर भी चर्चा की। जन सम्पर्क के दौरान कर्नाटक को अपने बीच पाकर युवा खासा उत्साहित नजर आये।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

विदित हो कि कर्नाटक लगातार विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे हैं एवं इस दौरान विधानसभा के लोगों की परेशानियों को जानकर उनके त्वरित समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। विगत 15 दिनों से उनके द्वारा विधानसभा का भ्रमण किया जा रहा है ।इस दौरान लोगों के द्वारा बताई जा रही समस्याओं के समाधान के लिए वे तुरंत मौके पर से ही संबंधित से बात कर समस्याओं के समाधान कराने की यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।। इस दौरान श्री कर्नाटक युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी कर रहे हैं। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए श्री कर्नाटक के द्वारा युवावों से लगातार वार्ता भी की जा रही है जिस के क्रम में युवाओं द्वारा खेलों की संबंध में की गई मांगों को भी अपने निजी संसाधनों से वे पूरा करने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर कर्नाटक ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि 6 माह के भीतर वे विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे एवं उनकी समस्याएं जानकर यथासंभव समाधान की कोशिश करें।उन्होंने बताया कि वह नगर से लेकर विधानसभा के दूरस्थ गांवों तक प्रत्येक जगह पहुंचेंगे एवं स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के साथ देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,गौरव अवस्थी,रोहित शैली आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *