सितारगंज न्यूज : कोरोना काल में अमन ने बेकार पड़ी वस्तुओं से सजाया आंगन

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
जहां एक ओर कोरोना से बचाव के लिए ज्यादतर लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, वहीं घर से न निकलने के कारण

अपने कार्यों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ सकता है और यदि ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति द्वारा इसका उपाय नही किया गया तो इससे कई प्रकार की बीमारियाँ होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में खाली समय का सदुपयोग करके अपने आंगन को कैसे बेकार वस्तुओं से सजाया जा सकता है ये सितारगंज शिशु मंदिर के एक अध्यापक अमन पाण्डेय ने बताया। अमन पाण्डेय ने कोरोना काल के खाली समय मे अपने घर की बेकार वस्तुओं का सदुपयोग करके न केवल अपने घर का आंगन सजाया है बल्कि खाली न रहने वाली आदत को पूरा करते हुए मानसिक तनाव को दूर रखने का रास्ता भी दिखाया है। साथ ही घर के वातावरण को भी स्वच्छ बनाने का एक अच्छा प्रयास किया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से वे अपने खाली न राह पाने वाली आदत को भी पूरा कर आया रहे हैं साथ ही बेकार वस्तुओं का सदुपयोग करके घर के आंगन में पेड़-पौधे लगाने के लिए गमले बना रहे है। जिससे उनके घर का आंगन भी सुंदर लगने लगा है और उसे देखकर वो अपने पास काम न होने की चिंता को भी भूल गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *