बागेश्वर…सुबह-सुबह : बागेश्वर में आया भूकंप, कल शाम डोली थी पिथौरागढ़ की धरती
बागेश्वर। बागेश्वर जिले में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। आज प्रात: 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
सोमवार की शाम 7.20 बजे भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई थी। 16 जनवरी को भी उत्तराखंड में चीन से लगते सीमावर्ती इलाके चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।
सुबह 3.35 बजे चमोली जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। आज आए भूकंप का केंद्र समह से लगभग दस किमी नीचे बताया जा रहा है।
पिथौरागढ़…आचार संहिता : धारचूला विधायक हरीश धामी सहित 80 कांग्रेेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा