रामपुर बुशहर… #हादसा : ज्यूरी के पास आइशर खाई में गिरा, चालक की मौत, मंडी के करसोग तहसील का है रहने वाला

रामपुर बुशहर । ज्यूरी के पास नैनीताल बस्तौर मार्ग पर आज रात एक आईशर वाहन के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मंडी के करसोग निवासी 36 वर्षीय मनमोहन के रूप में हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी स्थित एमजीएमसी पहुंचा दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार आज रात एक बजे पुलिस को 112 नंबर पर किसी ने सूचना दी कि नैशनल हाईवे 5 से नैनी बस्तौर मार्ग पर एक ट्रक खाई में गिर गया है। इस सूचना पर जाखड़ी पुलिस थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया।

लालकुआं… #आरंभ है प्रचंड.2 : ये अगर चुनाव लड़े तो दुम्का को आखों के काजल का रखना होगा ख्याल

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आईडी और ड्राइविंग लाइसैंस के आधार पर मृतक की शिनाख्त करवाई। उसके घर भी फोन करके घटना की जाकारी दे दी गई। है। मृतक की पहचान मंडी जिले के करसोग तहसील के अंतरगत आने वाले गांव काकनू निवासी 36 वर्षीय मनमोहन के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

रामपुर बुशहर…#उप चुनाव : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार में तो चिंतपूर्णी विधायक ने देवनगर में मांगे वोट

पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को खनेरी के एमजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
हादसे का कारण पहाड़ी मार्ग पर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाना बतया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

ये युवा हैं कुछ अलग, हिंदुओं की लड़ाई लेकिन जरा हट के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *