बाप रे…बुलडोजर से एटीएम तोड़ कैश बॉक्स उड़ा ले गए चोर

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले की मिरज तालुका में चोरों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे सुनकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे।

अब तक आप बुलडोजर का नया प्रयोग अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की संपत्ति को नष्ट करने में करते देख रहे थे। लेकिन सांगली में चोरों ने बुलडोजर का अभिनव प्रयोग एटीएम को उड़ाने में किया।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : यहां की एसडीएम के वाहन का तेज रफ्तार डंपर से हुआ एक्सीडेंट, चालक की मौत, एसडीएम गंभीर

यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के ATM बूथ का दरवाजा बुलडोजर के जरिए तोड़ते हुए और ATM ​​उखाड़ते हुए देखा जा सकता है। इस पूरे घटना का क्रम को हमारे लिए सुखद अंत यह रनहा कि चोर इतनी कोशिश करने के बावजूद एटीएम के कैश बॉक्स के तोड़ने में नाकामयाब रहे। बॅक्स में उस वक्त 27 लाख रूपये थे।


जांच में सामने आया है कि चोरों ने पहले एक जेसीबी को पेट्रोल पंप से चुराया और फिर इसकी सहायता से ATM को उखाड़ा। उन्होंने पूरे एटीएम रूम को भी तहस-नहस कर डाला। जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय एटीएम में 27 लाख रुपए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

हालांकि, सांगली पुलिस को वारदात वाली जगह से कुछ दूरी पर कैश बॉक्स बरामद हुए हैं। चोरों ने उसे तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे कैश निकालने में कामयाब नहीं रहे।
चोरी की इस अजीबोगरीब हरकत को देख पुलिस के भी होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: संदीप सांख्यान मिले बस दुर्घटना के घायलों से, दुख जताया

ब्रेकिंग न्यूज : भारत में 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सिन और इससे अधिक उम्र के बच्चों को जायकोव वैक्सीन की 3—3 डोज लगेंगी

यह देश का ऐसा पहला मामला है, जहां बुलडोजर के सहारे एटीएम की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स एटीएम बूथ के अंदर जाता है। फिर वह बाहर चला जाता है। इसके बाद अचानक जेसीबी सीधे एटीएम बूथ में घुसते नजर आ रही है। इस वारदात के कई घंटे बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और मामले में पड़ताल शुरू हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद


खास यह है कि एटीएम सेंटर के बाहर ना सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और ना ही कोई गार्ड था। कैश भी सुबह-सुबह ही डाला गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें किसी ऐसे शख्स का हाथ है, जिसे पैसे डालने की जानकारी थी। एटीएम को उठाने के बाद आरोपियों ने उसे बुलडोजर से ही तीन हिस्सों में तोड़ा और फिर उसमें रखा कैश बॉक्स उड़ा कर गायब हो गए। पुलिस को सुबह लक्ष्मी रोड पर मशीन बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *