हल्द्वानी…सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बनभूलपुरा में ईद और दीवाली एक साथ मनी, सत्यमेव जयते.कॉम रहा सबसे आगे
हल्द्वानी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में हईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के निर्णय का समाचार सबसे पहले आपके अपने सत्यमेव जयते.काम के माध्यम से बनभूलपुरा के लोगों तक पहुंचा। इस समाचार को अब तक हजारों लोग पढ़ चुके हैं। समाचार के जारी होते ही इलाके में खुशी की लहर दौड पड़ी। घर बचने की आस छोड़ बैठे लोगों में उर्जा का नया संचार हुआ और इलाके भर में ईद और दीवाली एक साथ मनाई गई। लेाग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए।
आज जैसे ही सर्वोच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का निर्णय सुनाया कुछ ही पलों के भीतर सत्यमेव जयते.काम ने इस समाचार को प्रसारित कर दिया। कई दिनों से आशा और निराशा के साये में दिन रात गुजार रहे लोगों ने इस समाचार को पढ़कर अपने अपे ईश्वर को धन्यवाद किया और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।
कुछ युवाओं ने आतिशबाजी भी की। कुछ जगहों पर मिठाई भी बंटी। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने अभी बनभूलपुरा के लोगों को राहत भर दी है। अभी इस मामले पर कोर्ट का फैसला आना बाकी है।
अभी अदालत ने प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए कहा है। लेकिन आज की सुनवाई से देश के सुप्रीम अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाकर बनभूलपुरा के लोगों के घरों पर किसी भी वक्त बुलडोजर चल जाने के खौफ से फिलहाल मुक्ति दी है।