धर्म: देश भर में सादगी से मनाई जा रही ईद, उलेमा बोले- दूसरों की खुशियों को भी रखें ध्यान
नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच इस बार भी देश भर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। सुन्नी उलमा के साथ शिया धर्मगुरु ने भी मुसलमानों से अपील करते हुए ईद को बेहद सादगी से मनाने की बात कही है। उलेमाओं ने कहा है कि इस ईद अपने से ज्यादा दूसरों की खुशियों का ध्यान रखें।
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने लोगों से अपील की कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी के साथ ईद मनाई जाये। मौलाना ने कहा की ईद के दिन गरीबों और जरूरतमंदो का खास ख्याल रखें और उनकी मदद करें ताकि वो खुद को अकेला महसूस न करें।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद सादगी से मनाएं नये कपड़े न सिलवाएं बल्कि जो सबसे बेहतर कपड़ा हो उसी को पहन कर नमाज अदा करें। मौलाना ने ईद के बजट का 50 प्रतिशत गरीबों और जरूरतमन्दों में बांटने का आवाहन किया। कोरोना को रोकने के लिए लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।