उत्तराखंड…जेब काटने के इरादे से घूम रही आठ महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार।  नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गश्त के दौरान आठ महिला जेबतराश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाएं पंजाब के भटिण्डा, दिल्ली व राजस्थान की रहने वाली हैं

तथा यात्रा सीजन व स्नान पर्वो के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रीयों की जेब काटने व उठाईगिरी के इरादे से हरिद्वार आयी थी। चारधाम यात्रा सीजन व स्नान पर्वो के दौरान घाटों पर यात्रीयों की जेब काटने व सामान चोरी करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर कोतवाली पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।

उत्तराखंड…चोरों ने किए पांच पालतु पशु चोरी, हंगामा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश थलेड़ी, एसआई अशोक कश्यप, हेडकांस्टेबल राधाकृष्ण रतूड़ी, कांस्टेबल रवि पंत, अशोक सिंह,  महिला कांस्टेबल राजरानी व रजनी बिष्ट ने हरकी पैड़ी पर गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रही आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून न्यूज : पीएम आवास योजना पंजीकरण का झांसा देकर महिला दस्तावेजों पर ले लिया लोन

उत्तराखंड…संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि स्नान पर्वो के दौरान यात्रीयों की जेब काटने व सामान चोरी करने की घटनाओं पर अंकशु लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीबद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन

सुप्रभात… निर्जला एकादशी पर खास उपाय, क्यों धड़कता है भगवान जगन्नाथ जी का दिल और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल

अभियान के तहत चेकिंग के दौरान जेब काटने के इरादे से घूम रही महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। महिलाओं के कब्जे से ब्लेड व कटर आदि बरामद किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *