अल्मोड़ा… नगर में आज बिजली-पानी आपूर्ति रहेगी बाधित

अल्मोड़ा। आज यानी रविवार को अल्मोड़ा नगर के लोगों को बिजली और पानी का संकट झेलना पड़ सकता है। इस दौरान नगर में पूरी तरह जलापूर्ति बाधित रहेगी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संपूर्ण नगर समेत कई अन्य ग्रामीण इलाकों में भी बिजली गुल रहेगी।

अधिकारियों ने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। रविवार को ऊर्जा निगम की ओर से दीपावली पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कोसी बिजलीघर में अनुरक्षण और 11 व 33 हजार केवी लाइनों के ऊपर से गुजर रहे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की जाएगी।

इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोसी बिजलीघर से जुड़े कोसी बैराज समेत पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली आपूर्ति ठप होने से कोसी बैराज से पंपिंग बंद रहेगी। पंपिंग बंद होने से नगर के पेयजल वितरण करने वाले टैंकों में पानी एकत्र नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

जिस वजह से आज रविवार को सुबह 10 बजे बाद से नगर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। जल संस्थान के एई मंजुल मेहता ने बताया कि बिजली बाधित होने से पंपिंग बंद रहेगी। जिस वजह से नगर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, सोमवार को भी कुछ क्षेत्रों में पानी की दिक्कत हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान


जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल
अल्मोड़ा। पेयजल के साथ ही आज यानी रविवार को लोगों को पावर कट का भी सामना करना पड़ेगा। ऊर्जा निगम के ईई कन्हैया जी मिश्रा ने कहा आज लक्ष्मेश्वर, खत्याड़ी, बख, कोसी, सोमेश्वर, ताकुला, कनारीछीना, तोली, लमगड़ा, जैंती, दन्या समेत 132 केवी बिजली उपसंस्थान पिटकुल पांडेखोला से निकलने वाले 33 केवी उपसंस्थानों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ऊर्जा निगम की ओर से 33 केवी और 11 केवी लाइनों के ऊपर से गुजर रहे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की जाएगी। साथ ही सब स्टेशनों में अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान लाखों की आबादी को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *