मोटाहल्दू…ब्रेकिंग न्यूज :खेत में झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया हाथी, गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव, देखिए सबसे पहले फोटो

मोटाहल्दू। यहां के सूपी भगवानपुर गांव के एक खेत में एक हाथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारी पहले मौके पर पहुंचे और उसके बाद विद्युत विभाग के जेई भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों ही विभागों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।


मिल रही जानकारी के अनुसार पदमपुर देवलिया पंचायत के अंतरगत आने वाले सूपी भगवानपुर गांव के एक खेत में आज सुुबह ग्रामीणों ने एक हाथी को मरा हुआ देख वन विभाग को मामले की जानकारी दी। हाथी गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसकी सूंड बुरी तरह से झुलसी हुई थी। उसके ठीक उपर लगभग दस फीट की उंचाई पर विद्युत विभाग की हाई टेंशन लाइन झूल रही थी।


सूचना मिलते ही पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की एसडीओ शशि देवी भी मौके पर पहुंची। उनके साथ वन विभाग की टीम है। कुछ देर बाद विद्युत विभाग के जेई पुष्कर सिंह मेहरा भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों ही विभाग को को लापरवाही पर घेरा।


ग्रामीणों का कहना था कि यदि वन विभाग सोलर फेंसिंग कर देता तो आज टस्कर की इस तरह मौत न होती। उधर विद्युत विभाग पर हाई टैंशन लाइनों को लापरवाही के साथ खींचने का आरोप लगा। जेई मेहरा का कहना था। कि इस स्थान पर एक पोल लगाकर विद्याुत लाइनों को उंचा किया जाना था लेकिन खेत मालिक के विरोध के कारण पोल नहीं लगाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन अस्पताल में एक्सपायरी हो गए 75 ग्राम ग्लूकोज के पैकेट, नहीं पहुंचे गर्भवती महिलाओं तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *