कुमाऊं… हादसा: कर्मचारी की एसिड से झुलसने से मौत, फैक्ट्री मालिक ताला मारकर फरार
काशीपुर। महुआखेड़ागंज स्थित फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कर्मचारी के ऊपर पर एसिड और गर्म पानी गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मचा तो कंपनी मालिक और अन्य अधिकारी फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हो गया। इससे फैक्ट्री कर्मचारी और भड़क गए और उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला काशीपुर के महुआखेड़ा के मैक्सप्राइड इंडिया रबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। मृतक कर्मचारी की पहचान कल्याणपुर निवासी 43 वर्षीय बाबू राम पुत्र राम सिंह के रूप में हुई है।
मृतक के भतीजे अरुण ने बताया कि उनके चाचा करीब 15 सालों से इसी कंपनी में कार्यरत थे। बीते दो तारीख को कंपनी के ब्वायलर में एसिड डाला गया था। तीन दिन पहले वह कंपनी में काम कर रहे थे कि इसी दौरान ब्वायलर से एसिड व गर्म पानी उनके ऊपर गिर गयाए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल बाबू राम को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया।
वहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। इस बारे में जब कंपनी के कर्मचारियों ने बात करने की कोशिश की तो मालिक फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हो गया। कंपनी के एचआर व अन्य अधिकारी भी फरार हो गए।
इससे गुस्साए कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी में काम करने वाले वर्करों की सैलरी से ईएसआई, पीएफ भी नहीं काटा जाता है। वहीं पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि लोगों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।