हल्द्वानी न्यूज : उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की 16 जुलाई के कार्यबहिष्कार को सफल बनाने को बैठक

हल्द्वानी। बस स्टेशन में उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्च के पदाधिकारियों ने 16 जुलाई के एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के लिये सभी संगठनों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि निगम के एमडी को भेजे गये नोटिस का अगर शीघ्र निस्तारण नही किया गया तो 16 जुलाई को आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी। कुमाऊँ क्षेत्र की इस बैठक में सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने आंदोलन के सभी डिपो स्तर पर पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दें,डिपो स्तर पर कर्मचारियो के अवकाश की सूचना सभी अपने-अपने डिपो में दे रहे हैं। नैनीताल परिक्षेत्र में करीब अभी तक 800 से ज्यादा कर्मचारियोे के अपने-अपने डिपो में अवकाश के पत्र डिपो स्तर पर दे दिये गए हैेें।


मोर्च के पदाधिकारियों ने अपनी मांगे उठाते हुए कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में कर्मचारियों की आधे वेतन और ऋण समिति की कटौती वापस ली जाय, इसके अलावा लंबित वेतन व अन्य देयकों का भुगतान समिति /एल आई सी /ई पी एफ तथा ई एस आई की कटौती को सम्बंधित को तुरंत जमा करने, सभी विशेष श्रेणी/संविदा चालकों, परिचालकों व तकनीकी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन का लाभ देने और सभी विशेष श्रेणी /संविदा चालक-परिचालक तकनीकी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमित करने की मांगे भी उठाई गई। इसके अलावा एसीपी के नाम पर वेतन कटौती व रिकवरी बंद करने , निगम को 500 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था निगम का या इसका राजकीय करण करने, अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जारी करने, व रेाडवेज कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारियों की भांति मकान किराया भत्ता देन की मांग भी ज्ञापन में शामिल की गई है।
बैठक में उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन,उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ,एस. सी /एस टी श्रमिक संघ,उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आंदोलन को सफल बनाने के लिये जोर दिया। इस मौके पर राम अवध यादव,एल डी पालीवाल,मुकेश वर्मा,क़तील अख्तर,नवनीत कपिल,किशन राम,पी सी दुमका,हरीश जोशी, सतीश लाल,पवन कुमार,नवीन ईटनी,रामप्रीत यादव,हीरा राणा,एन के पलड़िया,दयाल जोशी,अख्तर चौधरी,जीवन चंद आर्या,ललित प्रसाद,मो इमरान,नवीन लोहनी,पूरन राम,विक्रम सिंह, धामा, विश्वास सिंह,हरपाल,ओमप्रकाश मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *