रोजगार समाचार : फारेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए 24 से कर सकेंगे आवेदन, लेकिन इससे पहले अपना ओटीआर करवा लें आवेदक

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूके एसएसएसएससी समूह ग श्रेणी में वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए 894 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आन लाइन आवेदन 24 अगस्त से 7 अक्टूबर के मध्य कभी भी किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

आयोग की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी आवेदन पत्र को भरने से पूर्व आवेदक को अपना ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इस पंजीकरण के लिए आवेदक सीएसएसी यानि सामुदायिक सेवा केंद्रों की भी मदद ले सकते हैं। जिसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। ओटीआर के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी। इस विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24 अगस्त से प्रारंभ होगी और 7 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की सुविधा होगी और इसके अंतिम तिथि 9 अक्टूबर रखी गई है। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा इसी वर्ष दिसंबर महीने में आहूत की जा सकती हैं।
देखें पूरा विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *