रामपुर बुशहर…#विजय दशमी : दशानन के वध के साथ रामलीला का समापन, श्रीराम परिवार का रथ पहुंचा रधुनाथ मंदिर से रामलीला मैदान

रामपुर बुशहर। आज विजय दशमी के अवसर पर रघुनाथ मंदिर से पुरानी परंपरा के अनुसार रथ में श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी सहित वीर बजरंगबली के रथ को खींचकर रामलीला मैदान में लाया गया। और वहां पर रावण का दहन किया गया।

उसके उपरांत राम चंद्र जी का राज्य अभिषेक किया गया। सभी को प्रसाद बांटा गया और सारे देश की प्रदेश की और शहर की सुख शांति की कामना की गई।

इसी के साथ रामपुर बुशहर में दस साल बाद एक बार फिर शुरू हुई श्री रामलीला का समापन भी हो गया।

रामलीला का मंच संचालन संपूर्ण रामलीला में निशू बंसल ने किया। प्रधान बिजेश गोयल, उप प्रधान करण शर्मा, सचिव ध्रुव शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक सूद, सह सचिव साहिर अबरोल और अन्य सदस्यों में कलाकार सोनू, विष्णु, नवीन शर्मा,पवन शर्मा, चेतन, विक्रांत, वंश, सोहम, गोल्डी आदि सदस्यों ने मंच पर तरह-तरह के पात्रों को जीवंत किया।

ये युवा हैं कुछ अलग, हिंदुओं की लड़ाई लेकिन जरा हट के

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *