डॉ० प्रभाकर जोशी को मिलेगा “शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार

अल्मोडा। शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) के सुअवसर पर अल्मोड़ा के राoइoकाo स्यालीधार में प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद पर कार्यरत डॉo प्रभाकर जोशी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु प्रदेश के प्रतिष्ठित “शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23” से सम्मानित किया जाएगा।

राजभवन में आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) डॉ० जोशी को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे।

विद्यार्थियों के बीच बेहद लोकप्रिय डॉ० प्रभाकर जोशी को विगत वर्ष राज्य में शैक्षिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। डॉ० जोशी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा नवाचारी शिक्षा में अभिनव प्रयोगों हेतु जाने जाते हैं।

मूल रूप से ग्राम चौड़ा (सोमेश्वर) के स्थाई निवासी डॉo जोशी वर्तमान में अल्मोड़ा नगर के रानीधारा मोहल्ले में रहते हैं आप विगत कई वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित वैज्ञानिक शैक्षिक गतिविधियों में स्वयं व विद्यार्थियों सहित कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विगत कई वर्षों से लगातार शतप्रतिशत रिजल्ट दे रहे डॉ० जोशी के कई छात्र छात्राओं ने मेडिकल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय आई०सी०टी० अवार्ड 2015, 2017 व 2020 में एन०सी०ई०आर०टी० में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बता देंकि कुमाऊँ विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में डॉक्टरेट डॉ० जोशी ने वर्ष 2003 में केंद्रीय विद्यालय, रानीखेत से अपनी अध्यापन यात्रा आरम्भ की। वर्ष 2016 तक आपने लमगड़ा विकासखंड के दुर्गम श्रेणी विद्यालय अ०उ०रा०इ०का० कनरा में 13 वर्ष अपनी सेवाएं दी। एक बेहतरीन मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान प्रदर्शनी आदि कई प्रतियोगिताओं में आपके कई छात्र छात्राओं द्वारा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर आपके कई शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। स्वयं के प्रयासों से आपके द्वारा विद्यालय में कई भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। कोरोना संक्रमण काल के समय आपके द्वारा विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से किये गए शिक्षण कार्य की विभिन्न मंचों पर सराहना व प्रशंसा की गई। डॉ० जोशी ने कहा जिस तीव्र गति से देश के सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिदृश्य में बदलाव आ रहा है उसे देखते हुए यह अति आवश्यक हो जाता है कि शिक्षकों को देश की शिक्षा प्रणाली की पृष्ठभूमि, उद्‌देश्य, चुनौतियों व संकट पर गहन अवलोकन कर नवाचारी शैक्षिक परिवर्तनों को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां तूफान में सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, चपेट में आए दो लोगों की मौत

डॉo प्रभाकर जोशी अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने स्व० माता-पिता, अपने समस्त छात्र छात्राओं व समस्त नवाचारी शिक्षक समुदाय को देते हैं।
डॉ० प्रभाकर जोशी की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अम्बादत्त बलौदी, खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पी०एस० जंगपांगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों के अतिरिक्त नगर के शिक्षाविदों, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डायट प्रवक्ता डॉ० बी०सी० पांडे, डॉ० गोपाल सिंह गैड़ा, जे०पी० तिवारी, विनोद कुमार राठौर, राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व जिले के कई शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, कल खुलेंगे कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *