उत्तराखंड… #महामारी: प्रदेश में आज मिले 27 नए केस, उधमसिंह नगर में 10 नए मामले,कोई मौत नहीं लेकिन एक्टिव केस बढ़ रहे सूबे में
देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आज कोरोना धमाका हुआ है। देहरादून में तो कोरोना कोरोना अपनी चाल से चल ही रहा है लेकिन उधम सिंह नगर में एक साथ अचानक दस नए मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। आज प्रदेश में कुल 27 नए कोरोना संक्रमित मिले जिनमें से 19 अकेले उधमसिंह नगर और देहरादून में ही पाए गए हें। इसके उल्टे आज 11 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज शाम तक प्रदेश में 184 एक्टिव केस हैं।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले कुमाऊं की औद्योगिक राजधानी उधमसिंह नगर में पाए गए हैं। यहां दस लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में दस लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। टिहरी हरिद्वार और नैनीताल में आज दो—दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ में आज 1—1 कोरोना संक्रमित मिला।
बुलेटिन के अनुसार इस तरह देहरादून में 62, उधमसिंह नगर में 33,नैनीताल में 28, हरिद्वार में 26 कोरोना एक्टिव केस हैं। इसके बाद पिथौरागढ़ का नंबर आता है जहां अभी भी 16 एक्टिव केस हें। अल्मोड़ा में दस कोरोना संक्रमित आज भी अपना उपचार करवा रहे हैं।
पौड़ी में 4, चंपावत और टिहरी में 2—2 कोरोना संक्रमित अपना उपचार करवा रहे हैं। चमोली में एक कोरोना का एक्टिव केस है। बागेश्वर, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में अब कोरोना का कोई भी संक्रमित मामला नहीं बचा है।