अंतिम प्रणाम सुरों की देवी…लता जी का अंतिम संस्कार, पीएम और अमिताभ से लेकर आम मुंबईकर तक सब जुटे अंतिम यात्रा में
मुंबई। स्वर कोकिला लतामंगेशकर को हजारों लोगों ने नम आखों से श्रद्धांजली दी। अब से कुछ देर पहले उनक अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उमर 92 साल हो चुकी थी। कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं भी, लेकिन आखिरकार रविवार सुबह सवा आठ बजे हम सबको, देश को, दुनिया को ना कह गईं।
इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा।
लता जी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंचा और उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य मुखाग्नि ने अपनी बुआ को मुखाग्नि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दी। यहां शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर समेत कई कलाकार, राजनेता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मौजूद हैं।
इससे पहले, सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए।
लता जी की पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंची थी।