अल्मोड़ा ——-मानस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अल्मोड़ा- मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्र/छात्राओं( खिलाडियों) ने नगर पालिका क्षेत्र स्तर में प्रथम चक्र में शामिल होकर प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन किया।सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले प्रतिभागी को जिला स्तर की द्वितीय एवं अंतिम चक्र में प्रतिभाग कर इस छात्रवृत्ति योजना में
शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन(अ० उ० राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा) में दिनांक 31 जुलाई 2023 को बालिका वर्ग एवं दिनांक 1 अगस्त 2023 को बालक वर्ग में आयोजित किया गया।

बालक वर्ग में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से विभिन्न आयु वर्ग में शामिल होकर अपने अपने आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।प्रतीक बिष्ट , ललित मोहन गैड़ा मयंक गैड़ा, मयंक पिलखवाल,ओम आर्या सत्यम कांडपाल,विजय भट्ट, प्रथम चक्र में शामिल होकर प्रतिभाग किया।उक्त ट्रायल( शारीरिक दक्षता परीक्षण) के पश्चात चयनित (बालक/ बालिकाओं )द्वारा जनपद स्तरीय चयन ट्रायल (शारीरिक दक्षता परीक्षण )जो कि दिनांक 4 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रातः 10:00 बजे से (सीमकनी खेल मैदान अल्मोड़ा में आयोजित किए जाएंगे।

विभिन्न सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के चयनित दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें कुर्मांचल अकैडमी अल्मोड़ा, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, एन.वी.यू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ,आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, मिनर्वा रेज पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, पाइनवुड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, सैंट अग्नेस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा ,आदि विद्यालयों से दर्जनों बालक/ बालिकाओं ने अपने-अपने विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।

दीपक वर्मा (अध्यापक )सीo आरo सी o,नगर क्षेत्र अल्मोड़ा, श्रीमती नीरू पांडे (अध्यापक) ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा ,श्री पंकज मेर ,( अध्यापक)अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, श्री संजय डेनियल, (अध्यापक )रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, श्रीमती बेबी जैरा (अध्यापक)राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एन.टी.टी अल्मोड़ा ,श्रीमती प्रतिभा वर्मा (अध्यापक) आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, श्रीमती मनीषा पांडे (अध्यापक) आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा ,श्रीमती सुजाता शर्मा (अध्यापक) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, प्रकाश चंद जोशी अध्यक्ष नगर पालिका अल्मोड़ा, कैलाश शर्मा उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, गीता मेहरा महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति,रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा, हरीश बनौला अध्यक्ष पब्लिक स्कूल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी अल्मोड़ा, कुंदन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा,ललित लटवाल,प्रदीप गुरुरानी, गिरिश शर्मा, संयोजक पब्लिक स्कूल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी अल्मोड़ा, सुशील शाह अध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा, डॉ ०नवीन भट्ट, डा ०प्रेम प्रकाश पांडे, निर्देशक योग निलेनियम अल्मोड़ा, मानस स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओं आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *