बिलासपुर न्यूज : बैंकिंग सेवाओं का विस्तार विकास के लिए आवश्यक-धर्मानी

सुमन डोगरा,बिलासपुर। समाज के विकास और सकारात्मक परिवर्तन के लिए बैंकिंग सेवाओं का विस्तार व वित्तीय संस्थानों की स्थापना अति आवश्यक है। नगर नियोजन , आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंकों के आभासी उद्घाटन समारोह के प्रकट कार्यक्रम में धार टटोह तथा लहोट मैं खुली शाखा के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन मैं ये विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज पूरे प्रदेश में 22 हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंकों की शाखों का उद्घाटन किया गया है जिसके अंतर्गत जिला बिलासपुर को दो शाखाएं मिली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में लगभग 26000 करोड रुपए की पूंजी निहित है तथा 17 लाख खाता धारक प्रदेश में बैंक के साथ संबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इन बैंकों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हम सहायता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए हम इन बैंकों के माध्यम से ऋण ले सकते हैं जिसमें स्वावलंबन योजना, ई टैक्सी योजना ,सोलर पावर प्रोजेक्ट योजना, खाद्य प्रसंस्करण योजना आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


अजमेर मेला भराड़ी को जिला स्तरीय का दर्जा दिलवाया। इसके यहां के लोगो ने धन्यवाद किया। घुमारवीं विधानसभा के सभी गांवों में विकास कार्य करवाए गए । उन्होंने लिरी स्रैली और भराड़ी मैं सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम मैं भी शामिल हुए और लोगों की प्राप्त 28 समस्याओं का मौके पर निवारण किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में


कार्यक्रम में निदेशक बैंक सुनील शर्मा, निदेशक मंडल सदस्य डॉ जगदीश चंद्र जिला प्रबंधक पंकज शर्मा तथा अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *