अल्मोड़ा… #सुविधा: अब डाकघरों में भी होगा बिजली-पानी का बिल जमा
अल्मोड़ा। अब नगद धनराशि देकर भी बिजली पानी समेत विभिन्न तरह के बिलों को लोग नजदीकि डाकघरों में जमा कर सकते है। लोगों की सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक की ओर से जिले के सभी डाकघरों में सेवा शुरू कर दी गई है।
सेवा शुरू होने से खासकर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब बिजली समेत अन्य बिलों को भरने के लिए लंबी दौड़ नही लगानी पड़ेगी। दरअसल अब तक डाकघरों में बचत खाता होने के बाद ही लोग बिजली, पानी, स्कूल फीस, इंशोरेंस बैंक लोन आदि का भुगतान डाकघरों के माध्यम से कर सकते थे। लेकिन अब बिना बचत खाता के भी लोग अपने नजदीकि डाकघरों में बिलों का भुगतान नगद धनराशि देकर कर सकते है।
लोगों की सुविधा के लिए जिले के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से सेवा शुरू कर दी गई है। सेवा शुरू होने से खासकर जिले के दूर-दराज के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
अब उन्हें बिजली का बिल समेत तमाम अन्य बिलों को भरने के लिए लंबी दौड़ नही लगानी पड़ेगी। सीनियर मैनेजर इंडिया पोस्ट पैमेंटस बैंक विकास अग्रवाल ने बताया कि बिजली पानी समेत तमाम तरह के अन्य बिलों का भुगतान अब लोग नगद धनराशि देकर नजदीकि डाकघर में कर सकते है। इसके लिए डाकघर में अब खाता होना जरूरी नहीं है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI