अल्मोड़ा—मानस पब्लिक स्कूल में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
अल्मोड़ा- मानस पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं के बीच अलग-अलग वर्गों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल समिति में भूपेंद्र सिंह बल्दिया समाजसेवी व शिक्षाविद , कुमारी हेमंती बोरा योग की प्रशिक्षक एवम मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ममता त्रिपाठी रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की स्तुति के साथ मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट एवं अतिथि गणों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया
मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मानस पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में अभिभावक गण आमंत्रित अतिथि जन एवं दर्शक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी के कृतिका , वेदाक्षी पंत , हर्षी, निकुंज कर्नाटककक्षा एल.के.जी दक्षित बिष्ट और कक्षा यू.के.जी काव्या राणा, नैना यादव , जीया मेहरा , राध्या सिंह , मानवेंद्र प्रताप सिंह , मनिक बिष्ट , अन्नाया त्रिवेदी , तथा कक्षा एक तन्मय मेहता , वर्तिका डोलिया , भावना पांडे, दीपिका गैड़ा, मनविता पंत, याशिता तिवारी, लतिका जमयाल, चितार्थ, व कक्षा दो जितेंद्र , स्मृति , दक्षेश , प्रणील , मान्यता , आदित्य , रियांश भट्ट ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के प्रतियोगिता को आयोजित करने में मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका जिसमें अनीता नेगी श्रीमती रंजना भंडारी श्रीमती उमा पूना श्री जगदीश अधिकारी अनंत बिष्ट श्रीमती रीता बिष्ट ,कुमारी साक्षी कांडपाल श्रीमती नीमा मेहता आदि ने आयोजन का हिस्सा बन आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में प्रथम – वेदाक्षी पंत,द्वितीय – निकुंज कर्नाटक तृतीय – हर्शी कक्षा- एलकेजी में प्रथम – दक्षित बिष्ट । कक्षा यूकेजी में प्रथम – राध्या सिंह द्वितीय – भुविका बिष्ट तृतीय – नैना यादव । कक्षा – फर्स्ट प्रथम – वर्तिका डोलिया द्वितीय – भावना पांडे तृतीय – चितार्थ भदोला कक्षा – सेकंड में प्रथम – स्मृति जोशी द्वितीय – मानविता पंततृतीय – दक्षेश जोशी और सांत्वना पुरस्कार कृतिका , जिया ,दीपिका , प्रणील को दिए जाएंगे।
मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने बताया इस तरह के आयोजन कराने के पीछे मुख्य उद्देश( छात्र छात्राओं) का सर्वांगीण विकास करना उनकी छिपी प्रतिभा को निखारना एवं उचित मंच प्रदान करना है।