हम नहीं सुधरेंगे, दहेज में बीस लाख व कार की मांग पूरी न हुई, एक बच्चे के पिता ने मायके में काशीपुर आई बीवी से कह दिया तलाक…तलाक…तलाक

काशीपुर। लोभी ससुरालियों ने दहेज में 20 लाख रुपए की नगदी व कार ना मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बेघर करते हुए उसे तीन तलाक देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा डालीं। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला कटोराताल निवासी कमर अली ने बताया कि उसकी बेटी आलिया का निकाह 15 नवंबर 2018 को हैदराबाद के सिल्वर कैसल, टोली चौकी युसूफ टेकरी निवासी मोहम्मद अताउल्लाह खां पुत्र असदुल्ला खां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ। शादी के बाद उसकी बेटी को एक पुत्र भी पैदा हुआ।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : बहू, उसके भाई—बाप व यूपी पुलिस के दरोगा के उत्पीड़न से तंग बुजुर्ग ने फांसी पर लटक कर दे दी जान

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने बतौर दहेज 20 लाख रुपए व एक कार की डिमांड रख दी। विवाहिता ने जब असमर्थता जताई तो आरोपी ससुरालियों ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मंसूबे में कामयाब न होने पर जुलाई 2020 में लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज की खातिर धक्के मार कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि 2021 कि 5 अगस्त को अताउल्लाह व उसका भाई उबयदुल्ला विवाहिता के मायके काशीपुर आये और दहेज की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

खुशखबरी: 18 अगस्त से 9 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे हल्द्वानी के निजी स्कूलों कक्षाओं के दरवाजे


असमर्थता जताने पर अताउल्लाह बेटी को तलाक की धमकी देता हुआ चला गया। अगले दिन फिर दोनों भाई घर आये और दहेज की मांग करने लगे। इंकार करने पर अताउल्लाह ने बेटी को सबके सामने तीन तलाक देकर रिश्ते की डोर एक झटके में तोड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा डालीं । पुलिस ने तीन तलाक के इस मामले में तहरीर के आधार पर धारा 498ए, 323, 504 व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *