#सनसनीखेज : अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण कर रहा था पिता, लड़की के किशोर दोस्तों ने मार डाला

बंगलुरू। यहां के येलहंका न्यूटाउन में हुई एक वारदात ने पुलिस और शहरवासियों को चौंका दिया है। दरअसल एक किशोरी का अरोप है कि उसका अपना पिता उसका यौन शोषण कर रहा था, यह बात उसने अपने तीन नाबालिग दोस्तों को बताई तो गुस्साए दोस्तों ने उसके पिता की चाकू माारकर हत्या कर दी। किशोरी के आरोपों का खुलासा होेने के बाद शहरवासी और पुलिस भी अचरज में ​हैं। फिलहाल पुलिस ने बेटी और उसके तीन किशोर दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।

हल्द्वानी… #काला धंधा : नैनीताल रोड पर इन दो स्कूलों के बीच की गली में पकड़ा गया स्मैक तस्कर, यहां से लाकर बेचता था नशे का सामान


मिली जानकारी के अनुसार यहां के जेकेवीके परिसर में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात बिहार मूल के दीप के दो विवाह थे। उसकी पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ बिहार में रहती है। जबकि दूसरी अपनी दो बेटियों के साथ उसके साथ ही रहती है। दीपक की छोटी बेटी अभी कक्षा चार में पड़ती है। और बड़ी बेटी एक निजी कालेज में पढ़ाई कर रही है। दीपक शराब पीने का आदी था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त : सुखराम

देहरादून… #कैबिनेट की बैठक : उत्तराखंड खेल नीति 2021 पर लगी मंत्रिमंडल की मुहर


एक रोज उसने शराब के नशे में अपनी ही बड़ऋी बेटी की आबरू पर हाथ डाल दिया। यह बात उसकी पत्नी को पता चली तो उसका भी दीपक से झगड़ा हुआ था। यह बात किशोरी ने अपने दोस्तों को भी बताई थी,वे भी उसके पिता की हरकत से काफी नाराज हुए थे।

पिथौरागढ़… #शोक : वरिष्ठ रंगकर्मी उर्बादत्त का निधन, जन संगठनों ने जताया शोक

यह भी पढ़ें 👉  देश बदल रहा है : भैंस ने सड़क पर किया गोबर तो नगर निगम ने नौ हजार का ठोंका जुर्माना, भैंस भी की जब्त


दो दिन पहले 45 वर्षीय दीपक सुबह सुबह शराब पीकर घर आ गया। उसने नशे में अपनी बेटी की इज्जत से दोबारा खिलवाड़ शुरू कर दिया। इस प किशोरी ने अपने दोस्तों को फोन कर जानकारी दी। कुछ ही देर में उसके तीन किशोर दोस्त वहां पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : जमीन पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आई मादा भालू और शावक, दोनों की मौत, नप गए जल संस्थान के अधिकारी

सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग, भजनों से बनाए अपनी सुबह को मंगलमयी और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल

उन्होंने दीपक को ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन दीपक ने नशे की हालत में उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। फिर क्या था गुस्साएं किशोरों ने दीपक की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने चाकू उसके पेट में घोंप दिया। कुछ ही देर में दीपक की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने किशोरी और तीनों किशोरों का हिरासत में ले लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्याकांड की यह कहानी सुनकर पूरा शहर हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *