हल्द्वानी ब्रेकिंग : कोश्याकुटौली के छीमी मटेला गांव में अतिवृष्टि से खेत तबाह, एक घर में घुसा मलबा
कोश्याकुटौली। नैनीताल जिले के कोश्याकुटोली तहसील की ग्रामसभा के छीमी मटेला के गांव मटेला में आज दोपहर पौने दो बजे अतिवृष्टि के कारण कई खेतों का मलवा मकान स्वामी पूरन चंद्र जोशी के मकान में जा घुसा हैं। जिसकी जानकारी नजदीकी प्रशासन और आपदा केंद्र को सूचित कर दिया गया हैं। जिससे घर में रह रहे लोग अभी भी दहशत में हैं। घर के सभी लोगो को बगल के मकान में विस्थापित किया गया हैं। जान माल की हानि तो टल गई लेकिन काफी ज्यादा नुकसान हुआ हैं। मलबे के नीचे फलों के 20 से पेड़ दब गए। एक एलोवेरा का खेती जो की मलवे में दब गया हैं । पूरन जोशी घर गेट और दीवारों को भी बहुत नुकसान पहुंचा हैं। स्थानीय लोगो और घर के लोगों द्वारा घर में भरे मलवे को साफ किया गया था और आपदा कंट्रोल रूम को भी हादसे के बारे में बताया गया हैं।