सोलन ब्रेकिंग : धर्मपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए चार में से दो चोरों को अर्की पुलिस ले गई कस्टडी ट्रांसफर पर

सोलन। धर्मपुर पुलिस द्वारा चोरियों के मामलों में गिरफ्तार चार में से दो चोरों की संलिप्तता अर्की में हुई चोरियों में भी पाई गई है। अब इन दोनों चोरों को अर्की पुलिस ने धर्मपुर पुलिस से कस्टडी ट्रांसफर हासिल कर लिया है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड भी मिल गई है। गोलू और सुक्खा नामक दोनों आरोपी मोहाली के रहने वाले है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबाथू में हुई चोरियों में संलिप्त गैंग के चार सदस्यों को धर्मपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया गया था। ये सभी अभी न्यायिक हिरासत में हैं, जांच पड़ताल में पता चला कि इनकी संलिप्तता अर्की क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में भी पाई गई। इस बात का खुलासा होने पर जिला पुलिस ने चोर गैंग के दो गिरफ्तार सदस्यों की हिरासत को इन मुक़दमों में थाना धर्मपुर से ट्रांसफ़र करके अपने मुक़दमों में भी गिरफ़्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को थाना अर्की में बातल क्षेत्र के शियुरी गांव निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनाँक 16/17 फरवरी की रात को चोरों ने इनके घर के ताले तोड़ कर घर के अन्दर रखे सोने व चाँदी के गहने पार कर लिए जिनकी जिनकी कीमत 1 लाख 88 रुपये बताई गई थी।

इसके अलावा इन चोरों ने गांव बातल में ही इसी रात 4 अन्य घरों के भी ताले तोड़ दिये हैं । जिस पर 14 फरवरी को थाना अर्की में चोरी की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्वेषण के दौरान 26 अप्रैल को को थाना अर्की की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपी बंगाला कालोनी रेलवे स्टेशन कुराली तहसील खरड़ जिला मोहाली निवासी 24 सुक्खा तथा तथा यहीं के रहने वाले 24 वर्षीय गोलू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों को अदालत में पेश करेि 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि यह दोनों आरोपी इससे पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। यह काफी समय से पुलिस थाना धर्मपुर, अर्की व जिला के अन्य क्षेत्रों में सक्रिय थे। जिन्होंने उक्त क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों को अन्जाम दिया है तथा घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने चांदी के गहनों को चोरी किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  चिंताजनक …देश की हर तीन में से एक महिला लैंगिक हिंसा की शिकार, बराबरी पर लाने में लगेंगे 200 साल

उन्होंने बताया कि आरोपी गोलू के विरुद्ध थाना रामशहर पुलिस जिला बद्दी में चोरी के 2 मामले दर्ज है, जबकि आरोपी सुक्खा चोरी की 5 से ज़्यादा वारदातों में संलिप्त रहा है, जिनमें 3 मामले पुलिस जिला बद्दी के थाना रामशहर, नालागढ़ तथा 2 मामले थाना धर्मपुर के है । चोरी के इन 5 मामलों में इस आरोपी ने करीब 10 लाख रुपये की नकदी तथा ज्वैलरी की चोरी को अंजाम दिया है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने किया एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, पंचकुला और डेराबस्सी से पकड़े गए कर्ताधर्ता, शिमला के दो युवक भी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *