ऋषिकेश…कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर खड़ी कार में लगी आग
ऋषिकेश। बैराज मार्ग पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार में आग लग गई।
आग लगते ही कैंप कार्यालय और आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही कार जलकर खाक हो गई।
गुरुवार दोपहर सवा एक बजे के आसपास बैराज मार्ग स्थित कार में अचानक आग लग गई। कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने आग को बुझाने के काफी प्रयास किए।
केदारनाथ…महापाप : केदार धाम में खुलेआम हुक्का पी रहे थे दो युवक, पुलिस ने दबोचे
लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इसी बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर बामुश्किल काबू पाया। ग
नीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टतया मामला शॉर्ट सर्किंट से आग लगने का प्रतीत हो रहा है।
मामले की जांच की जा रही है। एम्स चौकी प्रभारी ने बताया की घटना दोपहर 1.30 बजे की है। कार किसकी थी। इसका पता लगाया जा रहा है।
काम की खबर …जानिए क्या है अग्निपथ योजना, कैसे होगी अग्निवीरों की भर्ती, क्या होगा वेतन और योजना के बारे में सब कुछ