बागेश्वर न्यूज : सूरजकुंड में पूजा के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला हादसा
बागेश्वर। यहां के पंत पार्क के नजदीक सूरजकुंड में एक घर में नवरात्र के अवसर पर पूजा के कार्यक्रम में उस धसमय विघ्न पड़ गया जब घर के बाहर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले ही घर के मालिकों व आसपास के लोगों ने गीले कंबलों और मिट्टी व रेत से ढंक कर जैसे तैसे आग बुझा दी। बाद में दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी कांत के घर पर आज प्रथम नवरात्र पर पूजा थी। कुछ लोगों के भोजन का इंतजाम भी रखा गया था।
हमारी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दिये गए लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI
प्रसाद व अन्य भोजन बनाने के लिए घर के बाहर दीवार से सटा कर गैस सिलेंडर रखा गया था। अचानक सिलेंडर से जुड़े पाइप से गैस लीक होने लगी और आग लग गई। खाना बना रहे लोग अस्थाई रसोई छोड़ कर भाग खड़े हुए। आग धीरे धीरे विकराल रूप लेने लगी।
इसी बीच घर के मालिक और आसपास के लोगों ने गैस सिलेंडर पर भीगा हुआ कंबल डाल दिया और मिट्टी व रेत से पाइप को दबाने का काम कर दिया। लोगों ने घर को जाने वाली बिजली की लाइन भी काट दी। इससे आग काबू में आ गई। इस घटना में किसी को जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बिजली की फिटिंग और कुछ सामान जल गया।