उत्तराखंड न्यूज: कैंची के जंगल में लगी आग, आसपास के गांवों में दहशत

भवाली। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची मंदिर से रातीघाट मार्ग की ओर हरतपा से लगी नाप भूमि के जंगल में मंगलवार शाम चार बजे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देख आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

Reaction Video I राहुल ने सबूत के तौर पर ला खड़ा किया अग्निवीर योजना को भुक्तभोगी, भाजपा खेमा हैरान

जंगल की आग तेजी से बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : चंदन की तस्करी कर पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल

Reaction Video I प्रियंका गांधी जीत ले गईं महिलाओं का दिल I SJ TV I Satymev Jayte

स्थानीय लोगों ने कहा कि गनीमत रही की आग जंगल से फैलते हुए कैंची मंदिर की ओर नहीं पहुंच पाई। वन बीट अधिकारी प्रेम ने बताया कि जंगल से लगी एक नाप भूमि पर मंगलवार की दोपहर बाद आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग को जंगल में फैलने से पहले ही बुझा लिया गया।

आखिर मीडिया से क्यों भाग रहे सोलन के नेता, अपने दलों की बात भी नहीं रख रहे I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट जनरल बने हिमाचल के रणजीत सिंह

उन्होंने कहा कि जिस जगह आग लगी वह कैंची मंदिर से दूर था। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि आग नाप भूमि पर लगी थी। टीम को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग से मंदिर की ओर कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। निगलाट के ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने कहा कि जंगल की आग बढ़ने से श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को धुएं की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज: कैंची धाम पहुंचे आप के सिसोदिया और क्रिकेटर उमेश यादव

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था

हालांकि आग मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच पाई थी। उधर नैनीताल पुलिस की ओर से कहा गया है कि जंगल की आग कैंची मंदिर से काफी दूर थी, जिसे वन विभाग और दमकल की टीम ने समय रहते बुझा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *