ब्रेकिंग हल्दूचौड़ : पहले माता,फिर पिता और आज बेटे ने ली अंतिम सांस, कोरोना ने उजाड़ दिया मथुरादत्त भट्ट का हंसता खेलता परिवार, बेटे महेश भट्ट ने आज सुबह ली अंतिम सांस
हल्दूचौड़। नगर के प्रमुख व्यापारियों में शुमार महेश भट्ट का आज सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। उनका हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में पिछले कई दिनों से उपचार चल रहा था। कुछ दिन पहले ही कोरोना की वजह से उनके माता पिता की भी मृत्यु हो चुकी है।
हल्दूचौड़ के नारायणपुर निवासी महेश भट्ट बीते कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि करीब डेढ़ माह पूर्व नगर के वार्ड नंबर चार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी मथुरा दत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। जिसके एक सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित मथुरा दत्त भट्ट ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उनके बड़े बेटे महेश भट्ट भी उसके बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही घर मे दो लोगो की मौत से परिवार अभी सदमे से उबरा भी नही था कि अचानक घर के युवा बेटे महेश भट्ट के निधन से परिजनों मे दुःखो का पहाड़़ टूट पडा।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा, चेयरमैन लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन पवन सिंह चौहान, सभासद दीपक बत्रा, पंजाबी महासभा अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने युवा व्यवसाई महेश भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।