हिमाचल न्यूज : बहन को ससुराल छोड़ने गए थे, लौटते वक्त मारे गए रिश्ते के पांच भाई

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बरधान क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार एक ही गांव के रहने वाले थे जबकि पांचवा मृतक दूसरे गांव का रहने वाला था। हादसे में मारे गए सभी लोग विवाहोपरांत रिश्ते की अपनी बहन को उसके ससुराल से छोड़कर वापस घर आ रहे थे। वे जिस कार में वापस लौट रहे थे वह डिवनू थानग गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आज शवों के पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जहां धमचयान गांव में एक साथ चार युवाओं की चिताएं जलीं। अंतिम संस्कार में गांव के सैकड़ों लोग रुधें गले से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सेब ट्रक के लापता होने का मामला : परवाणू पुलिस ने यूपी से पकड़ा वाहन का सह चालक, ट्रक बरामद, पांच दिन का मिला पुलिस रिमांड


जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात को हुआ। मृतकों में चार युवक राजेश कुमार पुत्र बुद्धि सिंह, कर्म सिंह पुत्र इंद्र सिंह, सागर पुत्र राज कुमार, गुलाब सिंह पुत्र सुंदर सिंह एक ही गांव धमच्यान के रहने वाले थे। पांचवां युवक गंगा राम पुत्र श्याम बजोट गांव का रहने वाला था।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव धमच्यान निवासी खेम सिंह की बेटी की शादी थी। शादी के बाद रस्म निभाने धमच्यान गांव के चार राजेश कुमार, कर्म सिंह, सागर तथा व गुलाब सिंह और बजोट गांव का एक युवक गंगाराम बहन को उसके ससुराल मुल्थान तहसील के लोहारड़ी छोड़ने गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री के मन की बात का विजयी फ़ोरम ने किया लाइव प्रसारण, जयराम और कश्यप शामिल

शनिवार रात को लोहारड़ी से लौटते वक्त डिवनू थानग के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हालांकि गाड़ी कितने बजे गिरी है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। रविवार सुबह लोगों ने खेतों में गाड़ी पड़ी देखी तो घटना का पता चला।


धमच्यान पंचायत के प्रधान कलि राम और उपप्रधान नरेश ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे गांव के व्यक्ति प्रताप ने फोन कर बताया कि बरधान के पास गाड़ी खाई में गिरी हुई है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी टिकन को दी गई। इसके बाद टिकन चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह और पधर के पुलिस प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।


हादसे के बाद आज सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पांचों युवकों के शवों को कारण बताया जा रहा है कि युवकों के शव कार से छिटककर इधर-उधर पड़े थे। सूचना मिलने के बाद एसडीएम पधर सुरजीत भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगकर महिला को लगाया 233234 का चूना, दस लाख का लोन भी लिया

इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेजा गया। एसडीएम ने मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की। उधर, डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *