अल्मोड़ा—- पांच कुंडली हवन यज्ञ के साथ पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन

अल्मोड़ा- वैदिक विधि अग्निहोत्री विधि से पांच कुंडली हवन यज्ञ के साथ पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन हो गया है।
इस दौरान पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर के योग साधक ,योग विशेषज्ञ विभिन्न पदो के पदाधिकारियों ,पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की अल्मोड़ा शाखा एवं राज्य उत्तराखंड के योग प्रभारी जनों की उपस्थिति में यह नि:शुल्क योग शिविर का समापन किया गया। जिसमें वैदिक विधि से (अग्निहोत्र विधि) के माध्यम से पर आज( पांच कुंडली हवन यज्ञ) किया गया ।

ढूंगाधारा एवं पूर्व पोखर खाली के स्थानीय निवासी आम जन मानस और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र/ छात्राओं ,योग साधकों ,ताइक्वांडो खिलाडियों , के द्वारा हवन यज्ञ किया गया।जिसमे नीमा नगरकोटी, प्रतीक बिष्ट, वर्षा मेहता , अन्नू कुमारी अवनि बिष्ट ,अंशिका बिष्ट अनंत बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट, श्रीमती मंजू बिष्ट,श्रीमती राधा रावत ,श्रीमती सिराडी, कुमारी दीक्षा कांडपाल ,मानसी कांडपाल, हेमंती बोरा ,भूमिका तिलाड़ा, मयंक गैड़ा, मयंक पिलखवाल, प्रज्ञा कथ्यात, रिया बोरा, जसोद सिंह बिष्ट, भूपेंद्र बल्दिया, प्रणव बल्दिया, मयंक जोश,लक्षिता जोशी, लोकेश मेहता ,श्रीमती माया भोज,तुलसी सिराड़ी, बिजय भट्ट,सार्थक जोशी, भावना बिष्ट ,स्नेहा नगरकोटी, श्री सिराड़ी, प्रियांशु कुटोला, उपस्थित रहे।इस पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के समापन समारोह के शुभ अवसर पांच कुंडलीय हवन यज्ञ में आहुतियां दी।सभी ने अपनी जिम्मेदारी से हवन यज्ञ में भागीदारी निभाई जिसमें समाज कल्याण, लोकहित ,राष्ट्र (भावना) हित के साथ साथ सबके अच्छे स्वास्थ और सुंदर भविष्य की कामना की साथ ही परमपिता परमेश्वर को याद करते हुए जगत कल्याण की प्रार्थना की गई।

अल्मोड़ा की महिला जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति माया भोज , संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति श्रीमती तुलसी सिराड़ी, पतंजलि किसान सेवा समिति उत्तराखंड केजसोद सिंह बिष्ट ,युवा प्रभारी भारत पतंजलि अल्मोड़ा के कमल कुमार बिष्ट , प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति अल्मोड़ा) भूपेंद्र बल्दिया , योग साधक व हवन यज्ञ विशेषज्ञ प्रणव बल्दिया , अन्नत बिष्ट , कुमारी हेमंत बोरा, योग प्रशिक्षक सभी सयुक्त प्रयास और बेहतर समर्थन,मार्गदर्शन एवम सहयोग से यह पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर एवं पांच कुंडलीय हवन यज्ञ ,मानस पब्लिक स्कूल दूंगा धारा अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित कर समापन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

कमल कुमार बिष्ट ने सभी के लिए मंगलकामनाएं करते हुए सबको बधाई दी। और सबको धन्यवाद देते हुए जगत कल्याण की प्रार्थना कर आगे भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज हित आम जनमानस के कल्याण के लिए कार्य कराते रहेंगे का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *