सात लाख से अधिक कीमत के  गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार 

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। 

  जिसके बाद जनपद की पुलिस लगातार अपने-अपने क्षेत्र में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है हर रोज नशे के सौदागर शराब, गांजे, चरस के साथ गिरफ्तार किया जा रहे हैं । 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष सल्ट  अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम को दिनांक- 07/03/2024 को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कालीगांव से 200 मीटर आगे डोटियाल जाने वाली सड़क पर 05 युवक पीठ में पिठ्ठू बैग लगाकर आते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

 पुलिस टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई पाँचो युवकों को रोककर बैगों को चैक किया गया तो पाँचो युवकों के 05 पिट्ठू बैगों से कुल 48.200 किलोग्राम गांजा बरामद* हुआ। जिस पर पाँचों युवकों को गिरफ्तार करते हुए,थाना सल्ट में अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों ने बताया कि वह गांजा आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर रामनगर को ले जा रहे थे,उनका इरादा ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *