होली में महिलाओं के साथ विदेशी महिलाओं ने भी खूब लगाए ठुमके

अल्मोड़ा। मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से मंगलवार को नंदा देवी मंदिर परिसर में होली गायन का आयोजन किया गया ।

महिलाओं ने होली का शुभारंभ नंदादेवी मंदिर की परिक्रमा के साथ किया। इसके  महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में खड़ी होली के साथ बैठकी होली का भी आयोजन किया । इस दौरान महिला समिति के होलियायारों के साथ विदेशी महिलाएं भी होली के रंग में नजर आई और उन्होंने महिलाओं के साथ होली का आनंद लिया और महिलाओं के साथ ठुमके लगाए। इन विदेशी महिलाओं ने कहा कि उन्हें होली का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा और वह दूसरी बार यहां अल्मोड़ा की होली में शिरकत कर रहे हैं।

इस दौरान महिलाओं ने जल कैसे भरूं जमुना गहरी…, झुकि आयो शहर में व्यापारी…, नैनवा रसके भरे,पिया आओगे कौन घड़ी….,आदि शानदार होली गीतों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही महिला होल्यारों ने रंग गुलाल लगाकर श्रंगार व भक्ति आधारित होली का  गायन किया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव गीता मेहरा, उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, बिमला बोरा, माया वर्मा, लक्की वर्मा, गीता आर्या, किरन साह, हरिता नेगी, प्रेमा बिष्ट, निर्मला जोशी, गीता पांडे, राधा राजपूत, दीपा भंडारी, सुधा पंत, गीता बिष्ट, मोहनी कनवाल, गंगा पांडे, राजेश्वरी जम्याल, ज्योति रावत समेत कई महिला होल्यार मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *