ब्रेकिंग हल्द्वानी : एरीज के पूर्व निदेशक डा. अनिल पांडेय ने भी तोड़ा दम, कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में थे भर्ती
हल्द्वानी। एरीज नैनीताल के पूर्व निदेशक वैज्ञानिक डा. अनिल पांडेय का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कोरोना पाजीटिव आने के बाद हल्द्वनी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। पांडे कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। उन्हें कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वे हल्द्वानी के ही रहने वाले थे। वे अपने पीछे माता, पत्नी व पुत्र को छोड़ गए।
डा.पांडे का देवस्थल में एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन को स्थापित करने में महत्वपूर्ण स्थान रहा। वे इस परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर थे। इसके अलावा वे देवस्थल में इंडो, बेल्जियम, कनाडा के सहयोग से लगने वाली चार मीटर व्यास की लिक्विड मिरर दूरबीन के भी प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य कर चुके थे।