सोलन ब्रेकिंग : दी सुबाथू अर्बन, एनएटीसीएस को—आपरेटिव सोसायटी का पूर्व अध्यक्ष सुशील गर्ग बेटे सहित गिरफ्तार
सोलन। सोलन जिले की धर्मपुर थाना पुलिस ने 18 करोड़ रुपये के घोटालों के आरोपों से घिरे दी सुबाथू अर्बन, एनएटीसीएस को—आपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमेन सुशील गर्ग व उसके बेटे मनन गर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया है। 74 वर्षीय सुशील और 44 वर्षीय मनन गर्ग को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड का आवेदन किया जाएगा। इस मामले में सोसायटी का पूर्व सचिव अमर कश्यप को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार सुशील व मनन गर्ग को पुलिस ने 10 जुलाई को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सुशील गर्ग पिछले तकरीबन 27 वर्षों से सोसायटी का चेयरमेन था। उसने सोसायटी के कैनेजर व अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से यिमों को ताक पर रखते हुए स्वयं को व अपने रिश्तेदारों को करोड़ों रुपयों के ऋण आवंटित किए। सुशील गर्ग ने सोसाइटी के नियमों के विरुद्ध अपने बेटे मनन गर्ग को भी करीब 8 करोड़ का ऋण दिलवाकर सोसाइटी के धन का गबन किया, जिसे उसका बेटा अब नहीं लौटा रहा है। उन्होंने बताया कि पिता पुत्र को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने बतया कि इस मामले में सोसायटी के वर्तमान चेयरमेन संदीप गुप्ता ने धर्मपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबाथू अर्बन एनएटीसी को ओपरेटिव सोसाईटी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग व सैक्टरी अमर कश्यप ने उक्त सोसाईटी में 18 करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया है । रिकार्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया है कि सुशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुये तत्कालीन प्रबन्ध समिति में कोई प्रस्ताव रखे बगैर अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी के व लिमिट से करोड़ो रूपयों को ऋण वितरित किया है।
लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना
सुशील ने अपने बेटे मनन गर्ग को 10 करोड़ रुपये का ऋण दे दिया। जिससे सुबाथू अर्बन एनएटीसी कोऑपरेटिव सोसाईटी को भारी वितीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने समिति के अभिलेखों में जालसाजी करके उक्त घोटालों के अंजाम दिया। इस मामले के लेकर स्थानीय लेागों में रोष देखा जा रहा था। इस शिकायत पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला भारतीय दंड संहिता 409 के तहत दर्ज किया गया।
पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से
उक्त मामले में आरोपी सुबाथू के ओलगी गांव निवासी अमर लाल कश्यप ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये 8 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने खारिज कर दिया था। आद में पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है।
वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट