रानीधारा रोड को लेकर धरना कर रहे क्षेत्र वासियों के धरने पर पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक कहा इस गंभीर मुद्दे पर ना हो राजनीति, विभाग गंभीरता एवं तेजी से करें कार्य

अल्मोड़ा एस एस कपकोटी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने रानी धारा पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण की मांग को दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन दिया और कहा कि बेहद परेशान होकर इस गंभीर मुद्दे के स्थाई निराकरण की मांग को लेकर रानीधारा क्षेत्र की हमारी माताएं, बुजुर्ग नागरिक धूप और बारिश में सड़क पर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं जो तमाम जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के लिए बेहद शर्म की बात है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी अपनी पूरे जिंदगी की कमाई लगाकर अपने लिए मकान का निर्माण करता है और यदि ऐसे में उनके मकानों को खतरा होगा आम आदमी का तनाव में आना और परेशान होना स्वाभाविक है।उन्होंने कहा कि सीवर लाईन किस विभाग ने डाली,पेयजल लाईन किस विभाग की क्षतिग्रस्त है,सड़क पर डामरीकरण किस विभाग ने करना है विभागों के इस आपसी ताने-बाने और लापरवाही का खामियाजा रानीधारा की जनता भुगत रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : काशीपुर के छात्र की भिकियासैंण में डूबने से मौत

उन्होंने कहा कि अगर पेयजल लाइन लीक कर रही है तो इनको दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जल संस्थान की है।सीवर निर्माण के दौरान यदि कोई अनियमितता हुई है तो इसको दुरुस्त करने की जिम्मेदारी कार्य दायी संस्था जल निगम की है और सड़क पर सुधारीकरण डामरीकरण अथवा टाइल्स का जो कार्य होना है वह करवाने की जिम्मेदारी नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग की है।

यदि विभागों ने समय रहते गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो आज यह हालत नहीं होते कि लोगों के मकान में कीचड़ और पानी घुसने जैसी समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ता।
उन्होंने कहा कि वे जनता की मांग का पूरी तरह समर्थन करते हैं और विभागों को चेताना चाहते हैं कि अभी भी विभाग जो गहरी नींद में सोए हुए हैं नींद से जागे और अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्व निभाएं।उन्होंने कहा कि हमें इस बात से मतलब नहीं है कि विभागों में आपस में क्या खींचातानी है लेकिन यदि विभागीय खींचातानी के कारण बरसात के मौसम में किसी भी भवन को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसके लिए पूरी तरह से यह विभाग जिम्मेदार होंगे।उन्होंने यह भी कहा कि बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि आज वरिष्ठ नागरिक,माताएं,बहने अपने भवन बचाने के लिए सड़क पर बैठने को मजबूर हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  27 जून 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि विभागीय अधिकारियों में जरा भी संवेदनशीलता नहीं बची है।उन्होंने लोक निर्माण विभाग,जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और स्पष्ट रूप से चेताया कि यदि विभागों की नाकामी से रानीधारा क्षेत्र के किसी भी भवन को कोई नुकसान पहुंचा तो उसके बाद जो आंदोलन होगा उसकी जिम्मेदारी विभागों की होगी।उन्होंने कहा कि एक भवन लोगों की जिंदगी भर की पूंजी से बनता है जिसे जाने अनजाने नुकसान पहुंचाने का किसी भी विभाग को कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि विभागों के नकारेपन लापरवाही और उदासीनता से यदि भविष्य में रानी धारा क्षेत्र के किसी भी भवन को कोई नुकसान हुआ या किसी भी तरह की कोई क्षति पहुंची तो इसके लिए संबंधित विभाग खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार रहे।साथ ही उन्होंने जनता को आश्वस्त भी किया कि उनकी लीकेज पेयजल लाइन,सीवर निर्माण में अनियमिता,सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर वे संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सूबे के मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली न्यूज : पुलिस देसी शराब के साथ एक दबोचा

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता में उनका यह कार्य रहेगा कि जल्द से जल्द इस खराब सड़क के कारण यहां के स्थानीय लोग जिस तनाव में है उनको तनाव मुक्त किया जाए।उन्होंने कहा कि नेताओं का काम केवल चुनाव में घर-घर जाकर वोट मांगना नहीं होता बल्कि जनता की दिक्कतों का घर-घर जाकर समाधान करना होता है।उन्होंने कहा कि आज विभागों की लापरवाही से रानीधारा की जनता सड़क में बैठने को मजबूर है जो सरकार और प्रशासन के मुंह पर भी एक करारा तमाचा है इस अवसर दर्जनों रानीधारा वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *