सितारगंज… #लो कल्लो बात : पुलिस जिसे ढूंढ रही थी गैर जमानती वांरट के सिलसिले में, वह घर के बाहर कच्ची शराब बेचती मिली, गिरफ्तार

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। पुलिस जिस महिला को एक्साइज एक्ट व फौजदारी के मामले में गैर जमानती वारंट (#non_bailable_warrant) जारी होने के बाद तलाश कर रही थी वह अपने बरूआबाग में अपने घर के पास कच्ची शराब बेचती (#sells_alcohol) हुई मिल गई। फिर क्या था अब महिला पर पुराने केस के साथ एक नया मामला भी जुड़ गया है।

उत्तराखंड… #महामारी : उधमसिंह नगर, देहरादून और अल्मोड़ा में अचानक बढ़े केस, राजनीतिक हलचल का नतीजा तो नहीं 26 नए मरीजों का मिलना, 142 अभी एक्टिव केस


मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट कांस्टेबल कपिल कुमार और मोहित वर्मा के साथ शांति व्यवस्था और गैरजमानती वारंटों पर कार्रवाई के सिरसिले में निजी कार से गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि कोटा फार्म (#Kota_Farm)निवासी जिस महिला को गैर जमानती वारंट के सिलसिले में ढूंढ रहे हैं वह अपने घर के बाहर बैठी कच्ची शराब बेच रही है।

सितारगंज… #हे भगवान : दस हजार वेतन के नाम पर बेच दी दो साल की बच्ची और उसकी मां, पड़ोस में रहने वाले परिवार ने किया सौदा, महिला से बच्ची को चाकू की नोक पर रखकर हुआ रेप, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

इस जानकारी पर एसआई चंदन बिष्ट ने तुरंत कोतवाली फोन कर महिला कांस्टेबल को बुला लिया।
कुछ ही देर में महिला पुलिस कांस्टेबल गीता भी पुलिस टीम से जुड़ गई। अब पुलिस टीम बरूआबाग स्थित कोटाफार्म पहुंची और पुलिया के एक ओर एक महिला अपने घर के बाहर कुर्सी डाल कर बैठी है और आने जाने वाले व्यक्तियों तरल पदा​र्थ से भरी एक पन्नी बगल में रखे कट्टे से निकाल कर बेच रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

रुड़की… #गुस्सा: आत्मदाह करने चकबंदी तहसील कार्यालय पहुंचा भाजपा नेता,
पुलिस तैनात देख पेड़ पर चढ़ा, पढ़िये फिर क्या हुआ

कांस्टेबल मोहित वर्मा ने महिला को पहचान लिया। यह वही महिला थी जिसके खिलाफ अदालत ने फौजदारी और एक्साइज एक्ट में गैर जमानती वारंट जारी किया था।
इसके बाद पुलिस ने महिला के भागने से पहले ही उसे दबोच लिया। जमीन पर रखा एक प्लास्टिक के कट्टे से पुलिस को कच्ची शराब से भरी 22 थैलियां भी बरामद हो गई। पुलिस ने महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ न्यूज : देवरामपुर प्राइमरी स्कूल में हल्दूचौड़ आन लाइन संस्था ने लगाया आभा व आधार कार्ड बनाने का शिविर

ऐसी मधुर आवाज जिसे सुनने का बार—बार मन करे

हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *