देहरादून… #धोखाधड़ी : मॉल में जगह दिलाने के नाम पर 16.50 लाख रुपये हड़पे
देहरादून। मॉल में जगह दिलाने का झांसा देकर 16.50 लाख रुपये हड़पने के आरोप में रियल एस्टेट कंपनी के दो लोगों के खिलाफ वसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है।
पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। प्रकरण को लेकर शचीकांत निवासी महारानी बाग, बल्लूपुर रोड ने न्यायालय में अपील की। कहा कि सहस्रधारा रोड पर ग्रेड इंडियन प्लेस नाम से मॉल बनाया जा रहा था। वहां एमएनटी बिल्डकान के महाप्रबंधक विनय शर्मा ने उन्हें यूनिट संख्या 49 दिलाने और उसके पास का हिस्सा सुसज्जित कर देने की डील की। इसके लिए पीड़ित ने भागीरथ तिवारी के जरिए रकम दी।
आरोप है कि दोनों ने न तो उन्हें यूनिट बनाकर दी और न ही आरोपी उनकी रकम वापस लौटा रहे हैं। न्यायालय ने पीड़ित की अपील पर केस दर्ज करने का आदेश दिया। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।