रुद्रपुर…# धोखाधड़ी : ठग ने व्यापारियों को लगाया 25.90 लाख का चूना, कोतवाली में दी तहरीर

रुद्रपुर। शहर में व्यापारी बनकर व्यापारियों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। गुस्साए व्यापारी नेताओं के साथ पीड़ित ने कोतवाल को तहरीर दी है।

आरोप है कि ठगी होने के बाद जांच की गई तो फिलहाल 25 लोगों की सूची बनी है। जिनसे आरोपी ने ठगी की है। व्यापारियों ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
व्यापारी नेता संजय जुनेजा के साथ पीड़ित के अलावा व्यापारी कोतवाली परिसर पहुंचे। कोतवाल विक्रम राठौर को ठगी की जानकारी दी।

शिकायतकर्ता इंडियन मेडिकल एजेसी आरआर क्वाटर निवासी गुलशन कुमार बाठला ने बताया कि सिंह कॉलोनी स्थित किराएदार विकास बत्रा उनकी दुकान पर आकर आए दिन दस से बीस हजार रुपये का नगद सामान ले जाता था।

धीरे-धीरे व्यापारी से रिश्ते बनने के बाद 15 सितंबर को आरोपी ने 1.93 लाख रुपये का सामान खरीदा और बेचने की बात कही। जब उधार माल देने से इनकार किया तो आरोपी ने चेक दे दिया। चेक लगाने पर बाउंस हो गया। कॉल करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा दिए गए सभी नंबर स्विच ऑफ हैं।
उन्होंने बताया कि जब जानकारी जुटाई गई तो आरोपी लगभग 20 व्यापारियों से 25.90 लाख रुपये का माल या फिर नगदी लेकर रफूचक्कर हो गया।

शिकायतकर्ता का आरोप था कि अभी तमाम लोग ऐसे और भी हैं जिनकी 50 लाख तक की ठगी हो चुकी है। यहां तक कि आरोपी ने हरियाणा के यमुनानगर से भी लाखों की ठगी करने के बाद परिवार सहित फरार हो चुका है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित- केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *