मोटाहल्दू न्यूज : जयपुर खीमा प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर कल

मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने बताया आई क्यू अस्पताल हल्द्वानी के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा कल यानी रविवार प्रातः 9:30 बजे से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन स्वाधीनता दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

उक्त शिविर में अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा समस्त प्रकार की जांच व टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। उन्होंंने लोगों से अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति को आंख से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह उक्त शिविर में प्रात 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है, साथ में आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

आई क्यू हॉस्पिटल हल्द्वानी के नवीन ने बताया कि उक्त शिविर में आँखों की जांच कर चश्मे के नम्बर दिए जाएंगे, साथ में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी जाएगी, जिस व्यक्ति का शिविर में पंजीकरण हो जाएगा और किसी वजह से जांच नहीं हो पाएगी तो उसका हल्द्वानी सेंटर में निःशुल्क जांच होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *