सोलन ब्रेकिंग : आखिर हर साल शूलिनी मंदिर के बाहर छोटे बच्चों को लेकर कैसे पहुंच जाते हैं इतने भिखारी

सोलन। नगर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी मंदिर में जैसे ही मेला या कोई तीज त्योहार आता है तो उसके साथ ही मंदिर परिसर में मांगने वालों की संख्या भी बढ़ने लगती है। आखिर मेले और नवरात्रि के समय कहां से यह लोग मंदिर पहुंच जाते है,खास बात तो यह है की प्रशासन की बार—बार मनाही के बाद भी यह सभी महिलाएं और बच्चे दिन भर श्रद्धालुओ को तंग करते रहते हैं।

बता दें कि इन दिनों देशभर में नवरात्रि पर्व चला हुआ है और शूलिनी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता है माता शूलिनी के साथ सोलन वासियों के साथ पूरे देश के श्रद्धालुओ की विशेष आस्था जुड़ी है और भक्ति भाव से जब वह मंदिर पहुंचते है तो मांगने वाले उन्हें इस कदर मजबूर कर देते है कि वह दूसरी बार मंदिर आने तक से मना करने लगे है।

मंदिर के साथ लगते व्यापारी भी इनसे अब तंग आ चुके है इस बारे में जब उनसे बार की तो विकास का कहना है की पिछले पांच साल से यह सिलसिला चला हुआ है। मांगने वाली महिलाएं वही है पर बच्चे हर बार अलग और छोटे ही होते है आखिर यह बच्चे आ कहा से रहे है इस पर भी प्रशासन को गोर करना चाहिए, जब यह महिलाएं वृद्ध हो रही है तो क्या इनके बच्चे बड़े नही होते।

प्रशासन से आए लोग रोजाना इन्हें यहां से हटाते हैं, यह है की मानते नही हमारी प्रशासन से अपील है। इन्हें यहां से हटाकर कहीं और स्थान दिया जाए, धार्मिक स्थल में इस तरह का माहौल होना अच्छी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *