मोटाहल्दू… #आंदोलन: गौला वाहन स्वामियों ने हाइवे पर किया सांकेतिक चक्का जाम

विक्की पाठक
मोटाहल्दू। गौला वाहन स्वामियों ने आज बरेली रोड रिलायंस पंप के पास खनन नीतियों की प्रतिलिपियां जलाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में सांकेतिक चक्का जाम किया।

बागेश्वर… #काला धंधा गोरे लोग : पुलिस और एसओजी ने पकड़ी सौ पेटी शराब, सात लोग गिरफ्तार

विदित हो कि गौला नदी में रायल्टी के रेटों को लेकर वाहन स्वामियों का विगत दिनों से आन्दोलन जारी है, जिसको लेकर अब आर पार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है। वाहन स्वामियों ने का कहना है कि जब तक रॉयल्टी के रेट कम नहीं हो जाते तब तक वह अपने वाहनों से खनन नहीं करेंगे अगर उनकी सभी मांगे नहीं मानी गई तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड… #अपराध: दो साल तक नाबालिग से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और फिर चला गया नौकरी करने, दोस्तों ने कर दिया अश्लील वीडियो वायरल, केस

आज बरेली रोड में हुई जन सभा के दौरान वाहन स्वामियों का कहना था कि अगर शासन प्रशासन द्वारा उक्त विषय में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। तो सभी वाहन स्वामी अपने कागजों को सरेंडर कर देंगे। वहीं सरकार की खनन नीतियों का विरोध करते हुए वाहन स्वामियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकरीबन 3 मिनट तक जाम लगाया जिससे सरकार को चेताया गया कि अगर वाहन स्वामियों का इसी प्रकार शोषण होता रहा तो वह गौला की लेबर के साथ सड़कों पर बैठ जाएंगे।

काशीपुर… चुनाव : …तो अब यह दांव खेलेंगे केजरीवाल, मुफ्त बिजली, रोजगार और मुफ्त यात्रा के बाद अब महिलाओं को रिझाएगी आप

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी, प्रधान विपिन जोशी, प्रधान शंकर जोशी, किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष हेमचंद दुर्गापाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट, प्रवीण दानू, जीवन बोरा, राजू चौबे, खीमा नंद बलसुनी, नरेंद्र उपाध्याय, कमल दानू, अंकुर बिष्ट, संजय शर्मा, सुरेश जोशी, मनोज बिष्ट, सहित तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *