अर्की न्यूज : गौतम एंटरटेनमेंट की नई म्यूजिक एलबम का प्री प्रोडक्शन कार्य जल्द

अर्की। गौतम एंटरटेनमेंट के बैनर तले शीघ्र ही एक नई म्यूजिक एलबम का प्री प्रोडक्शन आरंभ होने जा रहा है। जिसके लिए उभरते कलाकर हर्ष जैन को हीरो के रूप में कास्ट किया जा रहा है। गौतम एंटरटेनमेंट के चैयरमेन जगत गौतम ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गौतम ऐंटरटेनमैंट अपनी नई फिल्म कंपनी व जेपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ मिल कर नए फिल्मी आयाम स्थापित करने जा रही है।

उन्होंने बताया कि गौतम एंटरटेनमैंट के बैनर तले बनी म्यूजिक एलबम जोगिया के व्यूज शीघ्र ही एक मिलियन को पार करने वाले हैं। जगत ने बताया कि अभी पिछले दिनों छोटे पर्दे की महारानी के नाम से विख्यात एकता कपूर शक्तिपीठ ज्वालाजी में आई थी उनके साथ वे विशेष रूप से रहे। एकता को वे अपना फिल्मी आदर्श मानते हैं।

इस बीच उन्होंने अपनी फिल्म कंपनी के बारे में एकता कपूर को विस्तृत जानकारी दी। गौतम ने बताया कि एकता कपूर से उनकी बहुत ही सकारात्मक मुलाकात हुई तथा एकता ने उन्हें मुंबई स्थित उनके आवास में मिलने का निमंत्रण भी दिया है। गौतम का कहना था कि 18 वर्ष पूर्व जब बालाजी टैलीफिल्मज का कसौटी जिंदगी की सीरियल चल रहा था तो इसी बीच उन्हें भी इस सीरियल में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि इस सीरियल के दौरान उन्होंने लगातार 72 घंटे बिना सोए कार्य किया।

गौतम ने बताया कि इस सीरियल को सफल बनाने के लिए एकता कपूर ने भी दिन रात कड़ी मेहनत की जिससे वह उनकी आदर्श बनीं। गौतम ने बताया कि बालाजी टैली फिल्मज को अलविदा कहने के बाद आज दस वर्ष बाद उनसे हुई मुलाकात में बहुत कुछ बदल गया है।

एकता से प्रेरणा पाकर उन्होंने अपनी फिल्म कंपनी गौतम एंटरटेनमेंट आरंभ की । उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी गौतम एंटरटेनमेंट इससे पूर्व 5 से 6 सफल म्यूजिक एलबम बना चुकी है। इसके अतिरिक्त तीन से चार सैलिब्रिटीज के जीवन पर फिल्म बनाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

गौतम ने बताया कि उनकी प्रेरणा स़्त्रोत एकता कपूर जैसी महान शख्शियत के साथ मिल कर काम करने का उनका सपना है। जिसे वह आने वाले समय में पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। जगत गौतम ने कहा कि उनका सपना है कि उनकी आदर्श एकता कपूर के साम्राज्य की तरह उनकी फिल्म कंपनी भी बुलंदियों पर पहुंचे व हिमाचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने हेतु मंच प्रदान कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *