वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक सम्पन्न

सुमन डोगरा, बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नलाल सांख्यान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सांख्यान ने समस्त सदस्यों का स्वागत किया। मंच संचालन सुशील पुंडीर ने किया। सदन में हाल ही में बिच्छुड़े लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इनमें कौशल्या देवी, जुध्या देवी, पूजा देवी, इंदिरा डोगरा, कौशल्या चौधरी, प्रवीण बेग़म,रत्नी देवी,जोगेंद्र सिंह, अच्छरू राम,और ठाकुर दास को सदन की ओर से श्रद्धांसुमन अर्पित किए गए।

बैठक में सदस्यों ने बिलासपुर में चल रहे जलसंकट पर रोष व्यक्त किया । नंदकिशोर शर्मा, राजपाल सरीन और ओंकार कपिल ने चर्चा में भाग लेते हुए जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया गया व सुझाव दिया कि शहर में विकट जल संकट से निजात दिलाई जाए और व्यर्थ बहते जल को रोका जाए। सड़क की मुरम्मत करके तारकोल बिछाया जा रहा है यह सराहनीय है किन्तु गुणवत्ता का ध्यान भी रखा जाना चाहिए सड़कों के दोनों किनारों की मुरम्मत भी करवाई जानी आवश्यक है।

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों को जारी किए गए निर्देशों पर सभा ने आश्चर्य व्यक्त किया जिसमें कहा गया कि वे मरीज़ को दस दिन से अधिक दवाई नहीं लिख सकते, सदस्यों ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किए कि यह मरीज़ों के साथ सरासर अन्याय है यह निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलेगा, संतोषजनक समाधान न होने पर उपायुक्त महोदय के माध्यम से चुनाव आयोग को प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा कि आदर्श आचार संहिता के चलते नागरिकों से यह सुविधा छीन ली गई है जो आदर्श आचार का खुला उलंघन है इस अवधि में न तो कोई सुविधा दी जा सकती है और न ही छीनी जा सकती है, सदस्यों ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की गुहार लगाई है।

अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी हो रही है पीली पर्ची के नियम को भी अधिमान नहीं दिया जा रहा है। बैठक में ओमप्रकाश गर्ग, ई मनमोहन भंडारी, सुर्जन सिंह, राजपाल सरीन,ई प्रेमलाल पराशर,ई अश्वनी सुहील, ओंकार कपिल, रामजी दास, जगरनाथ, सुरेश कुमार नड्डा, गंगाराम शर्मा, प्रेमलाल,ई आर के टंडन, जीतराम सुमन, कमा, सुरेन्द्र शर्मा, राजेंद्र चंदेल, राजेंद्र शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, कृष्ण लाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: कल तक पुलिस थाने में जमा करा दें सभी अपने लाइसेंसी हथियार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *