उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

देहरादून। डेढ माह से सूखे की मार झेल रहे उत्तराखंड में अब कोहरे की मार पड़ने जा रही है। अब तक ज्यादातर इलाकों में धूप खिल रही लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन दिनों कोहरा सड़क पर वाहनों की गति को प्रभावित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा


पिछले डेढ़ महीने से बारिश की एक एक बूंद को तरस रहे राज्य के सभी जिलों में आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक खासकर प्रदेश के दो मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में अगले तीन दिन कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा। जिस से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में कार -इनोवा की टक्कर में दिल्ली-हिमाचल के छह छात्र - छात्राओं की मौत


मानसून की विदाई के बाद से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। करीब डेढ़ महीने से बारिश ना होने से मौसम सामान्य से कम ठंडा है। हालांकि बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट तो दर्ज की जा रही है लेकिन अब भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *