प्रेम-विवाह और धोखा :रायबरेली की लड़की- देवरिया का लड़का, बाजपुर में ठिकाना और अब कहीं की भी नहीं रही युवती

बाजपुर। सोशल मीडिया पर प्रेम की पींगे बढ़ाना रायबरेली की एक युवती को भारी पड़ गया। गत वर्ष इन्हीं दिनों की बात रही होगी जब सोशल मी​डिया पर उनकी जान पहचान बढ़ी। सितंबर महीने में वह रायबरेली में अपने पिता का घर छोड़कर बाजपुर में युवक के पास आ गई। युवक ने भी उसके विश्वास को बरकरार बनाए रखा उसकी मांग में सिंदूर भरा, अपनी शारीरिक भूख मिटाई। लेकिन जब वह अपनी ड्यूटी जाता तो कमरे को बाहर से बंद करके जाता था ताकि उसकी प्रेमिका किसी से कोई बात न कर सके। यही बात प्रेमिका को अखरने लगी। फिर क्याा था बात बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि वह जिस युवक को अविवाहित समझ कर उसे अपनी जिंदगी सौंप चुकी है दरअसल वह शादी शुदा है और उसके बच्चे भी हैं। अब युवक उसे अकेला छोड़ कर फरार हैं। उसने अपना मोबाइल स्विच आफ कर दिया है और आखिरी बार बात करते हुए हसर्फ यह कहा था कि वह अपना इंतजाम स्वयं कर ले। अंजान शख्स के हाथों अपना सर्वस्व लुटाने के बाद युवती अब पुलिस की शरण में पहुंची है। बाजपुर पुलिस ने भी मामला दर्ज करके जांच पड़ताल और युवक की तलाश शुरू कर दी है।

वाह उत्तराखंड : एम्स ऋषिकेश में एंटीबॉडी कॉकटेल थैरेपी से छह मरीजों का सफल इलाज, एक घंटे में कोरोना का उपचार संभव

उत्तर प्रदेश के राय बरेली निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन चेटिंग के जरिये ग्राम धमौर गोपाल फुलवरिया लद्दी देवरिया (उप्र) निवासी धनेश मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा के संपर्क में आई। धनेश ने खुद को बाजपुर की बहुराष्ट्रीय फैक्ट्री में बड़े पद पर होने का झांसा देते हुए प्रेम जाल फंसाने के बाद शादी करने की बात कही। ऐसे में सात सितंबर 2020 को घर में बताए बिना वह बाजपुर आ गई। धनेश उसे किराए के मकान में ले गया।

​ब्रेकिंग उत्तराखंड : हरिद्वार सीएमएस के सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोप है कि मांग में सिंदूर भरकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। उसे कमरे में बंद कर ड्यूटी चला जाता था। विरोध पर पीटने भी लगा। शादी के लिए दबाव बनाया तो कोरोना काल का बहाना बनाकर टालता गया। इस बीच पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। भागने का प्रयास किया तो हत्या की धमकी दी। युवक को 14 जून को कमरा खाली कर कहीं चला गया। अब कॉल कर अपना इंतजाम खुद कर लेने की बात कह रहा हैै। उसने मोबाइल अब स्विच ऑफ कर दिया है। पुलिस ने धनेश मिश्रा के खिलाफ धारा 323, 343, 376, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मां की हैवानियत : मगरमच्छों से भरी नहर में फेंक आई 6 साल का बेटा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

महाब्रेकिंग : महाकुंभ के कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले के तार जुड़े अल्मोड़ा से, भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कंपनी के कथित पार्टनर की फोटोज वायरल!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *