हत्याकांड: दिनदहाड़े छात्रा की गला रेतकर हत्या, प्लॉट में मिला लहूलुहान शव

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के गंगोह में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या कर दी गई। आवासीय कॉलोनी में खून से लथपथ शव प्लाॅट में पड़ा मिला। एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें सबदलपुर निवासी मानवी तोमर के नाम से किताबें मिलीं हैं। हत्या को किसने अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है।

सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र स्थित आवासीय कॉलोनी में दिनदहाड़े छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छात्रा का शव कॉलोनी के बीच एक प्लाॅट में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। हत्याकांड को किसने और क्यों अंजाम दिया है इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1

बुधवार सुबह करीब 10 बजे कुछ राहगीर एक प्लाॅट के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान देखा कि प्लाॅट के अंदर खून से लथपथ हालत में एक युवती का शव पड़ा हुआ है, जिसका गला रेता गया था।

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया

सूचना मिलने पर गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद किया, जिसमें थाना कुतुबशेर के सबदलपुर गांव निवासी मानवी तोमर पुत्र राजेश के नाम से किताबें मिली। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपदा में राहत बचाव का रिस्पांस टाइम कम से कम रहे -मुख्यमंत्री

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

परिजनों ने बताया कि मानवी गंगोह के एक इंस्टीट्यूट में बीपीईएस (बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। हालांकि शव मानवी का है या फिर नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। परिजन मौके पर पहुंचकर इसकी पुष्टि करेंगे।

सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  14 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद भी शिनाख्त की पुष्टि होगी। उधर, खून से लथपथ शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि थोड़ी देर पहले ही किसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।

पूजा रोका द्वारा एक सुंदर कोशिश,आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताएं #viralvideo #solan #haldwani

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि हत्यारे कौन थे और हत्या प्लाॅट में हुई है या फिर शव को फेंका गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *