सितारगंज… #मदद: एसिड अटैक पीड़ितों को बताए कानूनी अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा को कानून में किए गए हैं विशेष प्रावधान

नारायण सिंह रावत
सितारगंज ।
एसिड अटैक सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। इस तरह के आपराधिक कृत्यों से न सिर्फ महिलाओं को गंभीर शारीरिक क्षति पहुंचती है, बल्कि उनका मनोबल भी बुरी तरह प्रभावित होता है। इस अपराध से निपटने एवं न्याय पाने के लिए महिलाओं को कानून में विशेष अधिकार दिए गए हैं। जिनके अनुपालन को सुनिश्चित करने की भी व्यवस्था की गई है।


उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सेंट्रल हॉस्पिटल कुसुम खेड़ा निकट कोहली कॉलोनी में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट : देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में मिले 7 नए केस, प्रदेश में 7 ने ही की घर वापसी, देखें किस जिले में अब कितने कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

महिलाओं को बताया गया कि एसिड अटैक बेहद घृणित एवं कुत्सित अपराध है। कानून में एसिड अटैक के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। इसमें कड़ी सजा देना भी शामिल है। किसी भी सभ्य समाज में एसिड अटैक जैसे गंभीर अपराधों को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

देहरादून…#अजब—गजब : सैल्यूट का प्रत्युत्तर न मिलने पर सिपाही व्यथित, अब उच्चाधिकारियों ने दिया ये आदेश

ऐसा करने वाले न सिर्फ महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि इसकी पीड़ित महिलाओं को गंभीर शारीरिक एवं मानसिक यंत्रणा झेलने को विवश होना पड़ता है। शिविर में महिलाओं को एसिड अटैक वह भारतीय दंड संहिता की धारा 326 ए व 326बी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड… #संगठन : भाजपा की प्रदेश कार्यकरिणी का विस्तार, हेमंत द्विवेदी, विकास भगत, भागीरथ चौधरी और दया पोखरिया भी लिस्ट में

पीएलबी अंजू कठायत बिष्ट ने पीड़ित महिलाओं को उनके विभिन्न कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार पूर्वक उनके अधिकार बताए। इस मौके पर नीमा बिष्ट, चंद्रकला जोशी, कृष्णा भट्ट, भावना, दीपा, रजनी आदि मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *